Chandrapur News | महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बार मालिक ने की वडेट्टीवार की आरती

चंद्रपुर (Chandrapur News): ऑनलाइन टीम – छह साल बाद चंद्रपुर (Chandrapur News) जिले में शराब (alcohol) की दुकानें शुरू हुई हैं। शराब की बिक्री (alcohol sale ) शुरू होते ही शराब कारोबारियों (liquor merchant) ने अपने-अपने तरीके से इस खुशी का जश्न मनाया।  जिले में शराब की बिक्री को फिर से शुरू करने में आपदा प्रबंधन मंत्री और संरक्षक मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने सबसे अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद एक बार मालिक ने बीयर बार में चंद्रपुर के राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री और संरक्षक मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) की तस्वीर लगाई और उनकी आरती उतारी। अब वडेट्टीवार की आरती का वीडियो इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

श्रमिक एल्गारच्या संस्थापक अध्यक्ष तथा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज (Rashtrasant Tukdoji Maharaj)  शराब मुक्ती अभियान (Liquor Liberation Campaign) के माध्यम से अ‍ॅड. परोमिता गोस्वामी (Paromita Goswami) ने जिले में बहिष्कार (boycott) का आंदोलन (agitation) शुरू किया था। इस आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने 2015 में चंद्रपुर जिले में शराबबंदी की घोषणा की थी। 6 साल के प्रतिबंध से शराब विक्रेताओं को काफी परेशानी हुई। जिससे देखते हुए विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने जिले में शराबबंदी हटा ली है।

‘जो हमारा पेट भरता है वही हमारा भगवान है’

जिले में एक बार फिर से अच्छे दिन आने की आशंका शराब विक्रेताओं ने जताई है।

मालूम हो कि पिछले 3 दिनों में शराब प्रेमियों ने 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब उंडेल दी है।

उन्होंने कहा, जो हमारा पेट भरता है वह हमारा भगवान है।

गोरडवार ने कहा कि हम वडेट्टीवार के आभार को कभी नहीं भूल सकते, जिन्होंने शराब ब्रिक्रेता के जीवन में खुशियां बिखेरी हैं। वडेट्टीवार की आरती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

Thackeray Government | महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला ! सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों का सर्वसाधारण तबादला 31 जुलाई तक, लेकिन सिर्फ 15 प्रतिशत ही

PRS System Downtime | 10 और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शट डाउन)