मुंबई (Mumbai News) : Chandrakant Patil | दो दिन पहले केंद्र सरकार (Central Government) ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Petrol-Diesel Excise Duty) कम करते हुए राज्य की जनता को राहत दी थी। इसके बाद केंद्र ने राज्यों से वैट कम करने की अपील की थी। इस अपील के बाद कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर वैट कम करते हुए राज्य के नागरिकों को राहत दी है । लेकिन महाराष्ट्र ने अब तक वैट में कटौती करने की कोई जानकारी नहीं दी है। इसे लेकर भाजपा (BJP) महाविकास आघाडी (Mahavikas Aghadi) पर हमला कर रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने कहा है कि मोदी सरकार (Modi Government) ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए और डीजल की कीमत में 10 रुपए की छूट दिए जाने के बाद अब महाविकास आघाडी की ठाकरे सरकार वैट में कटौती कर राज्य को अधिक से अधिक राहत देनी चाहिए। असम और गोवा जैसे छोटे राज्य छूट दे रहे है तो सबसे अमीर महाराष्ट्र (Maharashtra) को भी राज्य में छूट देनी चाहिए।
हमेशा जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाते है
वास्तविकता समझे
Pune | महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल 50 रुपए प्रति लीटर करे ; पुणे से संभाजी ब्रिगेड की मांग
Comments are closed.