चंदननगर फायरिंग मामला: सुपारी देनेवाली महिला 7 दिन की पुलिस कस्टडी में

पुणे: समाचार ऑनलाइन – पूरे राज्य में खलबली मचा देने वाली पुणे के चंदननगर फायरिंग मामले में महिला की हत्या की सुपारी देनेवाली महिला को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। संध्या पूरी निवासी दिल्ली ऐसा गिरफ्तार महिला का नाम है। उसे एकता ब्रिजेश भाटी (34) निवासी इंद्रमणि सोसाइटी,चंदननगर, पुणे मूल निवासी नोएडा, उत्तरप्रदेश की हत्या की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने उसे सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है।

बीते दिनों पुणे में एक ही दिन में फायरिंग की तीन वारदातों ने सनसनी मचा दी थी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि क्राइम ब्रांच का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। इनमें से चंदननगर में हुई एकता भाटी की हत्या के मामले में पुलिस ने शिवलाल उर्फ शिवाजी बाबुलाल राव (39), मुकेश उर्फ माँटी शिवलाल उर्फ शिवाजी राव (19) दोनों निवासी उत्तमनगर, नई दिल्ली, मूल निवासी पाली, राजस्थान को वारदात वाली शाम में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला और मृतका के पति बीच अवैध संबन्ध और आर्थिक विवाद के चलते यह वारदात की गई है, ऐसा जांच सामने आया है।

क्या है मामला

21 नवंबर की सुबह पौने आठ बजे के करीब चंदननगर की इंद्रमणि सोसाइटी की धनदीप इमारत में रहनेवाली एकता भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों आरोपियों के पुणे रेलवे स्टेशन पर रहने की जानकारी क्राइम ब्रांच के यूनिट दो को मिली थी। इसके अनुसार यूनिट के पुलिस निरीक्षक गजानन पवार अपनी टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचे थे। प्लेटफार्म नंबर तीन पर दोनों को दबोच लिया गया मगर उनमे से शिवलाल ने पवार पर फायरिंग शुरु कर दी। उसे मालधक्का चौक से पकड़ लिया गया जबकि मुकेश को दौड़ रेलवे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस में से गिरफ्तार किया गया।

क्या थी वजह

पुलिस कस्टडी में पूछताछ में उन्होंने सुपारी लेकर एकता भाटी की हत्या करने की जानकारी स्वीकार की है। अब पुणे पुलिस के फिरौती विरोधी दस्ते ने सुपारी देनेवाली संध्या पूरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने उसे 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। एकता के पति बृजेश और संध्या के अनैतिक सम्बंध थे। उसने बृजेश को कई बार पैसे उधार दिए थे जिसे वह लौटा नहीं रहा था न उससे शादी करने के लिए तैयार था। इस विवाद में उसने बृजेश के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके चलते वह डेढ़ माह तक कस्टडी में था। इसके बाद में वे अपनी पत्नी और छह साल की जुड़वा बेटियों के साथ पुणे आ गए और चंदननगर में गत दो सालों से रह रहे थे। यह दंपति आईटी कर्मियों को टिफिन मुहैया कराने का कारोबार करती थी।