Chakan ST Stand | पुणे में चाकण के एसटी बस स्टैंड के पास मिली नवजात बच्‍ची ; बच्ची के परिजनों की तलाश शुरु  

चाकण : Chakan ST Stand | हाल ही में जन्‍मी महिला नवजात सोमवार की सुबह सात बजे  एसटी बस स्‍टैंड (ST bus Stand) के पास मिली. इस बच्‍ची से जुड़े परिजनों को चाकण पुलिस (Chakan police) सख्‍ती से खोज रही (Chakan ST Stand) है. इस मामले में रिक्‍शा चालक सुजीत अजीत काले (उम्र 24, नि. अंगारमला, आंबेठाणे, तालुका- खेड़) ने चाकण पुलिस स्‍टेशन (Chakan police station) में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सात बजे सुजीत व उसका दोस्‍त विनोद भगवान हजारे चाकण बस स्‍टैंड के पास रोड पर रिक्‍शा खड़ी की थी. इसी दौरान एक इलेक्‍ट्रॉनिक दुकान के पास एक पेड़ के करीब नागरिकों की भीड़ दिखी. दोनों वहां गए तो एक बोरे पर महिला जाति की नवजात रोते हुए दिखी.

यह नवजात हाल ही में जन्‍मी नजर आई. उसके आस पास कोई नजर नहीं आया. कोई उसे छोड़कर गया है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद दोनों ने इस नवजात को रिक्‍शा में रखकर सीधे चाकण पुलिस स्‍टेशनपहुंचे. ऐसा माना जा रहा है कि किसी नाजायज संबंध से नवजात का जन्‍म होने की वजह से उसे लोगों से छिपाने के लिए कोई महिला छोड़कर गई होगी. इस मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. चाकण पुलिस मामले की जांच कर रही है.