CGBSE 12th Board Exam : 01 जून से शुरू हो रहे एग्‍जाम, जान ले घर से परीक्षा देने के क्या हैं नियम

रायपुर – कोरोना काल के दौरान छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित कई निर्देश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर 01 जून से 05 जून के बीच कक्षा 12 के सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और आंसर शीट उपलब्ध कराए जाने हैं। जो छात्र इस वर्ष छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वे अपने निर्धारित एग्‍जाम सेंटर पर 01 जून से 05 जून तक जाकर अपना प्रश्‍न पत्र और आंसर शीट ले सकेंगे।

केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि आंसर शीट 06 जून से 10 जून के बीच जमा की जा सकती है। किसी भी छात्र को प्रश्‍नपत्र लेने से 5 दिन के भीतर आंसर की जमा करनी जरूरी है। इसका अर्थ कि जिन छात्रों ने पेपर 01 जून को लिया है, वे 06 जून तक अपनी आंसर शीट जमा करेंगे जबकि जो अपने पेपर 05 जून को लेंगे वे 10 जून तक आंसर शीट जमा कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान, यदि कोई छात्र COVID-19 वायरस से संक्रमित होता है, तो उसकी जगह किसी अन्‍य व्यक्ति को संक्रमित उम्मीदवार द्वारा परीक्षा संबंधी विवरण और RTPCR टेस्‍ट रिपोट के साथ एग्‍जाम का प्रश्न पत्र एकत्र करने के लिए अधिकृत किया जा सकता है।

अधिकृत व्यक्ति परीक्षा केंद्र पर छात्र का प्रवेश पत्र, टेस्‍ट रिपोर्ट और आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करके प्रश्न और उत्तर पत्र ले सकेगा। यदि कोई छात्र निर्धारित समय के भीतर अभी आंसर शीट जमा नहीं कर पाता है, तो उसे परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा।