CET Exam | 11वी के लिए 21 अगस्त को सीईटी ; टाइम टेबल घोषित, विधार्थी आज से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन 

पुणे (Pune News), 20 जुलाई : राज्य में 11वी में प्रवेश के लिए पहली बार प्रवेश से पूर्व (सीईटी) परीक्षा (CET Exam) ली जाएगी । महारष्ट्र (Maharashtra) राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में टाइम टेबल जारी किया है।  इसके अनुसार विधार्थियों को सीईटी (CET) के लिए 20 जुलाई से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।  जबकि सीईटी परीक्षा (CET Exam) 21 अगस्त की सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच ली जाएगी।

 

11वी में प्रवेश के लिए ली जाने वाली सीईटी परीक्षा (CET Exam) के लिए कौन सा कोर्स होगा, इसे लेकर विधार्थियों में उत्सुकता थी। लेकिन इंग्लिश, गणित (भाग  1 व 2 ), विज्ञान और टेक्नोलॉजी (भाग 1 व 2 ), सामाजिक शास्त्र (इतिहास व राज्यशास्त्र, भूगोल ) इसमें से प्रत्येक विषय में 25-25 अंक को मिलाकर  कुल 100 अंकों का बहु वैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे।  कोरोना की वजह से शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए विषय स्तरीय 25% कोर्स को छोड़ा गया है। इन विषयों पर सवाल नहीं पूछे जाएंगे।   राज्य बोर्ड के विधार्थियों को 11वी सीईटी (CET) के लिए फीस जमा नहीं करनी होगी ।

 

लेकिन सीबीएसई (CBSE) सहित अन्य बोर्ड के विधार्थियों को सीईटी परीक्षा के लिए 178 रुपए की फीस भरनी होगी।  सीईटी परीक्षा ओएमआर शीट (OMR sheet) के जरिये ली जाएगी। विधार्थियों दवारा दिए गए पते को ध्यान में रखकर परीक्षा केंद्र दिया जाएगा।  विधार्थियों के लिए आवेदन करते वक़्त मीडियम का चयन करना आवश्यक है। दिव्यांग विधार्थी सावधानी से आवेदन करे।  यह अपील बोर्ड दवारा की गई है।

 

सीईटी (CET Exam) के नाम पर मुनाफाखोरी

 

राज्य बोर्ड (state Board) ने 11वी सीईटी परीक्षा के लिए तय विषय की सूची सोमवार को जारी की।  लेकिन कुछ दिन पहले इन विषयों पर आधारित सीईटी की तैयारी की पुस्तक बाजार में पहुंच गई थी।

 

ऐसे में विधार्थियों के समझने से पहले ही विषय की जानकारी प्रकाशकों तक गया था।  ऐसे में कोरोना काल में सीईटी (CET) के नाम पर नफाखोरी करने वालों पर कार्रवाई होगी क्या ? इसे लेकर उत्सुकता बनी हुई

 

 

Raj Kundra Arrested | बड़ी खबर! शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार ; पोर्न फिल्म के लिए दिया था पैसा?

Pune Crime | पहले से प्रेम विवाह होने के बावजूद किया  अरेंज मैरेज, धोखाधड़ी के मामले में 7 लोग गिरफ्तार