सेंट्रल रेलवे की हॉकी टीम ने जीता गोल्ड मेडल

पुणे : समाचार ऑनलाइन – मध्य रेल की महिला हॉकी टीम ने आरसीएफ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कपूरथला में 7 नवंबर से 13 नवंबर तक आयोजित 41वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी चैम्पियनशिप में स्वर्णपदक हासिल किया. इस चैम्पियनशिप में विभिन्न क्षेत्रों की ग्यारह टीमों ने भाग लिया था.

मध्य रेल ने दक्षिण पूर्वी रेलवे की टीम को 5 – 1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
मध्य रेल ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में आरसीएफ की टीम को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली .मध्य रेल की प्रीति दुबे ने 57 वें मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर गोल किया. फाइनल मैच में मध्य रेल और उत्तर रेलवे के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन खेल ड्रॉ हो गया. पेनल्टी शूटआउट में मध्य रेल ने उत्तर रेलवे को 3-1 से हरा दिया.

मध्य रेल हॉकी टीम एक मजबूत टीम है जिसके 6 खिलाड़ी सुशीला चानू, वंदना कटारिया, ई रजनी, रेणुका यादव, मोनिका शामिल है जिन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में भी भाग लिया था. एक नेल बीटिंग पेनल्टी शूटआउट में प्रीति दुबे, मोनिका और लालरुतफेली ने गोल दागा और स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा कर लिया.

पूनम्मा मध्य रेल महिला हॉकी टीम की कैप्टन है और सुशीला चानू, वंदना कटारिया एवं लालहुमाविल ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान असाधारण खेल का प्रदर्शन किया. मध्य रेल के गोल कीपर ई. रजनी ने अपनी अच्छी डिफेन्स के साथ चार गोल बचाए. सुश्री हेलेन मैरी मध्य रेल महिला हॉकी टीम की कोच थी और सुश्री सरिता ग्रोवर इस चैम्पियनशिप की सहायक कोच थीं.