मध्य रेल का 85वां एथलेटिक्स स्पर्धा 20 अगस्त से शुरू होगा

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  85 वां अखिल भारतीय अंतर रेलवे एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 अगस्त तक  बालेवाड़ी क्रीड़ा कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन पुणे मंडल क्रीड़ा संगठन की सहायता से मध्य रेल क्रीड़ा संगठन द्वारा किया जा रहा है। भारत के सभी क्षेत्रीय रेलों तथा रेल उत्पादन कारखानों से लगभग 350 एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिनमें प्रसिद्ध खिलाड़ी ललिता बब्बर, सुधा सिंह, चिंता यादव, पारूल चौधरी, रिंटू मैथ्यू तथा सचिन पाटिल शामिल हैं। इस प्रतियोगिता के दौरान पी।टी।उषा, बहादुर प्रसाद, रोजा कुट्टी, के।एम।बिनामोल, एमडी वलसम्मा, संजय कुमार राई, रचिता मिस्त्री और गुरबंस कौर जैसी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। इसमें प्रवेश निःशुल्क रहेगा।