Central Railway | मध्य रेल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा -2021 का आयोजन

मुंबई (Mumbai News) : भारतीय रेल (Indian Railway) द्वारा अपने सभी परिसरों, स्टेशनों, ट्रेनों, कार्यालयों, कॉलोनियों, कारखानों रखरखाव डिपो, अस्पतालों, आदि में स्वच्छता (Central Railway) में दृश्यमान सुधार सुनिश्चित करने के उद्देश्य (Central Railway) से 16 सितंबर  से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा -2021 (Swachhta Pakhwada-2021) मनाया जाएगा।

 

 रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी कोविड -19 की सभी सावधानियों / प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस पखवाड़े  के दौरान विभिन्न गतिविधियां   करने के निर्देश दिए हैं।

 

यह ’स्वच्छ्ता पखवाड़ा -2021’ (Swachhta Pakhwada-2021) मध्य रेल, मुख्यालय और सभी मंडलों, अपने-अपने कार्य स्थलों पर अधिकारियों, कर्मचारियों  और सफाई कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए’ स्वच्छता प्रतिज्ञा ’के साथ शुरू होगा।

 

इस अभियान के दौरान मध्य रेल (Central Railway) स्वच्छ जागरूकता (प्रतिज्ञा), स्वच्छ समन्वय, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेल गाडी (ट्रेनें), स्वच्छ परिसर (परिचालित क्षेत्र), स्वच्छ आहार (खाद्य पदार्थ), स्वच्छ नीर (पेयजल) जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगा। स्वच्छ प्रसाधन (शौचालय) और स्वच्छ प्रतियोगिता (प्रतियोगिता) आदि इन गतिविधियों में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठन, सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

 

 

———————————————————————————————————————————–

 

Solapur Railway Division | सोलापुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के कारण ट्रेन रद्द

सोलापुर (Solapur News) : सोलापुर मंडल (Solapur Railway Division) के दौंड – कुर्डूवाड़ी रेलखंड (Daund – Kurduwadi railway line) पर ट्रैक डबलिंग हेतु तकनीकी कार्यो (Technical Work) के लिए ब्लॉक लेने के कारण पुणे-सोलापुर-पुणे (Pune-Solapur-Pune) के बीच चलनेवाली विशेष गाड़ी (Special Train) संख्या 01157/01158 एक्सप्रेस 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक रद्द (Solapur Railway Division) रहेगी I

Pune | रिंगरोड; भंडारा पहाड़ी में टनल नहीं