Central Railway | अप्रैल-21 से अक्टूबर-21 के दौरान पार्सल से मध्य रेलवे को 174.40 करोड़ रुपए की आय

पुणे (Pune News) : मध्य रेल (Central Railway) ने सभी जोनल रेलवे (zonal railway) को पीछे छोड़ते हुए लगातार पार्सल राजस्व (Parcel Revenue) में नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। अक्टूबर-2021 माह में मध्य रेल (Central Railway) का पार्सल आय 30.46 करोड़ रुपये तथा अप्रैल-अक्टूबर 2021 के दौरान पार्सल आय 174.40 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 54.57 करोड़ रुपये के राजस्व से 220% अधिक है। अप्रैल से अक्टूबर-2021 के दौरान 4.01 लाख टन परिवहन किया गया  है।

 

पार्सल यातायात में वृद्धि मुख्य रूप से किसान रेल (Kisan Rail) के सफल परिचालन के फलस्वरुप है जो इस क्षेत्र से देश के दूर-दराज के बाजारों में पेरिशेबल यातायात को ले जाती है। वित्तीय वर्ष 2021-22 (अप्रैल से अक्टूबर) में किसान रेल ने 1.80 लाख टन परिवहन कर विभिन्न गंतव्यों की 497 ट्रिप्स की हैं और 69.22 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। किसान रेल की शुरुआत के बाद से, किसान रेल के 724 ट्रिप्स चलाए गए हैं, 2.51 लाख टन परिवहन करके 98.18 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है।

 

मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार लाहोटी (Central Railway General Manager Mr. Anil Kumar Lahoti) ने कहा कि रेलवे द्वारा पार्सल परिवहन ग्राहकों के लिए सबसे सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है। उन्होंने कहा कि मध्य रेल (Central Railway) के अपने सभी मंडलों में व्यवसाय विकास इकाइयां स्थापित करने के प्रयासों से व्यापारियों, ट्रेडर्स और डीलरों को अपने माल को जल्दी से पहुंचाने में आसानी हुई है.

 

समयबद्ध और मांग आधारित किसान रेल के अलावा पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन भी सफलतापूर्वक चल रही है।

 

पार्सल में मंडलों का प्रदर्शन भी बहुत उत्साहजनक रहा है। मुंबई मंडल 65.86 करोड़, रुपये उत्पन्न करके पार्सल आय में अग्रणी है। इसके बाद भुसावल मंडल ने रु. 53.30 करोड़, सोलापुर मंडल ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 4.59 करोड़ रुपये के मुकाबले 29.68 करोड़ रुपये के आय के साथ 547% की प्रतिशत वृद्धि हासिल करके वृद्धिशील यातायात का मार्ग प्रशस्त किया है। सोलापुर मंडल में सांगोला किसान रेल का हब बन गया है।

 

 

Pune | पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिबिर का आयोजन; लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा