केंद्र सरकार अपने विभिन्न विभागों के करीब 6.83 लाख पदों पर जल्द करेगा भर्ती, जानें

समाचार ऑनलाइन– एक तरफ देश के लाखों युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, वहीं देश के विभिन्न विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं. खुद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को लोकसभा में इसकी पुष्टि की है. मंत्रालय ने खुलासा किया है कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 6.83 लाख पद रिक्त हैं, जिनपर जल्द ही भर्तियां की जाएंगी.

लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2018 तक कुल 3802779 स्वीकृत पदों में से 3118956 पर कर्मचारी कार्यरत थे  और 683823 पद रिक्त थे। जितेंद्र सिंह के मुताबिक ये सभी पद कर्मियों की सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, मृत्यु व प्रोन्नति आदि कारणों से रिक्त पड़े हुए हैं।

हालाँकि इस दौरान उन्होंने भरोसा जताया है कि शीघ्र ही संबंधित मंत्रालय द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी. साल 2019-20 के दौरान तीन भर्ती एजेंसियां यूपीएससी, एएससी और आरआरबी द्वारा करीब 1.34 लाख पदों को भरने की सिफारिश की गई है। उनके मुताबिक इनमें सर्वाधिक 116391 सिफारिशें आरआरबी, 13995 एसएससी और 4399 सिफारिशें यूपीएससी द्वारा की गई हैं।