जल्द ही 24 रुपए किलो मिलेंगे प्याज : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की आंखों में पानी ला दिया है। कईयों के खाने से प्याज गायब हो जाने के बाद लगता है अब सरकार जाग गई है। प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर सरकार ने बड़ी राहत भरी घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि, सरकार के पास प्याज का भंडार उपलब्ध है। प्याज जल्द ही 24 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगा, इसलिए नागरिकों को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।

पासवान ने कहा कि, अब तक, केंद्र सरकार ने त्रिपुरा को 1,850 टन, हरियाणा को 2 हजार टन और आंध्र प्रदेश को 960 टन प्याज तत्काल दर 15.59 रुपए की दर से पहुंचाएं हैं। अब उपभोक्ताओं को यह प्याज 23.90 रुपए की दर से बेचा जाएगा। दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से 5 दिनों के लिए प्रति दिन 100 टन प्याज की मांग की है। दिल्ली सरकार की यह मांग जल्द ही पूरी होगी। साथ ही जिन राज्यों को प्याज की ज्यादा जरूरत है, उस जरूरत को भी केंद्र सरकार जल्द पूरी करेगा। इससे पहले सोमवार को, दिल्ली सरकार ने प्याज की कमी के चलते बढ़ती कीमतों से आहत लोगों को राहत देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था।

खबर है कि दिल्ली सरकार ने थोक में प्याज खरीदी का फैसला लिया है। फलस्वरूप लोगों को अब प्याज की आपूर्ति मोबाइल वैन से की जाएगी और 24 रुपए किलो की दर से प्याज बेचे जाएंगे। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्याज की कीमतें 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। पिछले 6 दिनों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है।