केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी सौगात, ऐलान कभी भी संभव

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबर। कोरोनाकाल में वेतन कटौती का सामना करने के बाद अब वेतन बढोतरी की सौगात सामने है। केंद्र सरकार जल्द ही उनके लिए जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए चार फीसदी महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा कर सकती है। मतलब यह है कि महंगाई भत्ता (DA) के बहाली के बाद उनका महंगाई भत्ता (DA) मूल मासिक वेतन (17+4+4) यानी कुल 25 फीसदी बढ़ सकता है।

फिलहाल कोरोना संकट के चलते केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को कम दर पर महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान किया जा रहा है। कर्मचारियों और पेंशनर्स को 21 फीसदी की बजाय 17 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है।  बीते साल मार्च में कोरोना संक्रमण के बाद से सरकार ने डीए बढ़ोत्तरी पर डेढ़ साल तक रोक लगा दी थी। दी गई मियाद खत्म होने को है।  सूत्रों के अनुसार,  होली से पहले ही इसके एलान की संभावना है  महंगाई भत्ते में इजाफे की खबर से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स को लाभ पहुंचेगा।

बता दें कि महंगाई भत्ते पर केंद्र सरकार हर 6 महीने में रिव्यू करने का काम करती है। इसका कैलकुलेशन बेसिक पे (Basic Pay) के आधार पर होता है। बेसिक पे को कैल्कुलेट करके इसका प्रतिशत में बढ़ोतरी की जाती है। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर की जाएगी। वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनरों को अलग-अलग महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। यदि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाए तो यह 21 फीसदी तक पहुंच सकता है। यदि सरकार की ओर से एरियर के तौर पर 4 फीसदी का ऐलान कर दिया जाता है तो महंगाई भत्ता 25 फीसदी तक मिलेगा।

बहरहाल, सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA) की घोषणा होते ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के यात्रा भत्ता (Travel Allowance -TA) अपने आप ही बढ़ जाएंगे। ऐसे में मंहगाई भत्ता (DA) की घोषणा के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों का मासिक वेतन कई गुना बढ़ जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को इस खुशखबरी का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।