पुलिस ने ‘आरोपी’ का किया बर्थडे सेलिब्रेट, फिर रिटर्न गिफ्ट में मिला ‘सस्पेंशन’  

–    इस मामले में भांडुप पुलिस स्टेशन के दो PSI और दो कांस्टेबल निलंबित

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – भांडुप पुलिस ने हाल ही में पुलिस स्टेशन में एक आरोपी का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अब बात यह समझ में नहीं आ रही है कि पुलिस ने ऐसा क्यों किया? क्या पुलिस यह सब करके कुछ मिसाल पेश करना चाहती थी या कुछ और कारण है! लेकिन जो भी हो पुलिस को अपना यह  कारनामा भारी पड़ गया है. इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल होने के बाद अब इन पुलिस कर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है.

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को आरोपी आयान खान का जन्मदिन था, जिसे भांडुप पुलिस स्टेशन में मनाया गया. इस बर्थडे सेलिब्रेशन के वायरल हुए वीडियो में दो पुलिस उप-निरीक्षकों और दो कांस्टेबल को साफ देखा जा सकता है. जबकि आरोपी केक काटने हुए देखा जा सकता है.

रिटर्न गिफ्ट में मिला सस्पेंशन

जब वीडियो के वायरल होने की खबर जोन सात के पुलिस कमिश्नर अखिलेश सिंह को लगी तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लिया. इसके बाद हुई जांच में सभी उप-निरीक्षकों और कांस्टेबल दोषी पाए गए. नतीजतन उन्हें उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

कौन है आयान खान

आयान खान पर साल 2010 में गुंडागर्दी और अपहरण जैसे संगीन आरोप लगे हैं. पहले वह पुलिस का खबरी था.