तीन महीने की  फ्री इंटरनेट सेवा दे रही ये कंपनी

मुंबई, 5 नवंबर : मुंबई में कोरोना काल में अनलॉक के जरिये कई चीजें शुरू हो गई है।  लेकिन अब कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर में बैठे काम करने की सुविधा जारी रखी है।  इसी में से एक Excitel कंपनी ने ग्राहकों के लिए नई सेवा बाजार में लॉन्च की है।  यह एक इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। इस लिए आप दिवाली के मौके पर इस संस्था का फायदा उठा सकते है।  आपको  कंपनी  के प्लान में कम से कम 100 mbps का स्पीड मिलेगा।

यह कंपनी  100 mbps से 300 mbps जैसी सुपर स्पीड देने के लिए फेमस है।  इस कंपनी की अधिकृत वेबसाइट के अनुसार कंपनी ने नए और मौजूदा सभी ग्राहकों के लिए यह नया ऑफर लाया है।  इस योजना के तहत 6 महीने का इंटरनेट प्लान खरीदने के बाद 3 महीने के लिए कंपनी ग्राहकों को फ्री में इंटरनेट सेवा देगी।

यानी 6 महीने का पैसा देकर आप 9 महीने इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल कर सकते है।  कंपनी के अनुसार तीन महीने की फ्री सेवा का लाभ  फ़िलहाल केवल चार शहरों के नागरिक ही उठा सकते है।  इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, लखनऊ और झांसी शामिल है।  यह कंपनी कुल 13 शहरों में सुपर फ़ास्ट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है।