अजित पवार की CBI जांच करें, भाजपा की बैठक में प्रस्ताव मंजूर

मुंबई: ऑनलाइन टीम- भाजपा के राज्य कार्यकारिणी बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया गया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और परिवहन मंत्री अनिल परब की सीबीआई जांच की मांग करनेवाले प्रस्ताव को मंजूर किया गया है। पुलिस सेवा से हटाए गए सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे के पत्र के आधार पर भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की। इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

एंटीलिया कार विस्फोटक मामला और मनसुख हीरेन हत्या मामले की जांच मामले में सचिन वाझे अभी जेल में है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के एंटीलिया निवासस्थान के बाहर स्कार्पियो कार में विस्फोटक रखने की साजिश का आरोप सचिन वाझे पर है। फरवरी में यह घटना हुई थी। उसके बाद 10 दिन में जिसकी स्कार्पियो कार थी, उस मनसुख हिरेन का शव नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला था।

आए एनआईए के पस इस मामले के जाने के बाद इस मामले की जांच करने वाले सचिन वाझे को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद सचिन वाझे को फिर से पुलिस सेवा में लेने का आरोप मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग पर लगाते हुए उनका तबादला किया गया।  उसके बाद परमबीर सिंग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा लिखा पत्र लीक हो गया और राज्य की राजनीति में खलबली मच गई। सिंग ने तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे।