JEE Mains Scam | बड़ी खबर! JEE Mains परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर CBI की पुणे में छापेमारी; 7 लोगों को हिरासत में लिया

पुणे (Pune News) : 12वीं के बाद तकनीकी शिक्षा के डिग्री कोर्स (Degree course) में प्रवेश लेने के लिए जेईई मेंस (JEE Mains Scam) की परीक्षा (JEE Mains Exam) देनी होती है। यह परीक्षा फिलहाल कराई जा रही है। जेईई मेन्स परीक्षा (JEE Mains Scam) का चौथा सत्र 26, 27 और 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को आयोजित किया गया था। हालांकि, इस परीक्षा में एक बड़ी अनियमितता पाई गई है। इसकी जांच करते हुए सीबीआई (CBI) ने आज छापेमारी कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

आज सीबीआई (CBI) ने पुणे (Pune), दिल्ली (Delhi) और एनसीआर ( NCR) के कुछ हिस्सों में छापेमारी की है। सीबीआई ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए अभ्यर्थियों से 15 लाख रुपये लेने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

 

निजी शिक्षण संस्थान और उसके निदेशकों द्वारा चलाई जा रही जेईई मेन्स 2021 परीक्षा (JEE Mains 2021 Exam) में अनियमितताओं से संबंधित मुद्दे को देखने के लिए CBI  ने आज पुणे, दिल्ली और जमशेदपुर सहित देश भर के विभिन्न शहरों में 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।

 

इस परीक्षा में गड़बड़ी लाने में शिक्षण संस्थान (Educational Institutions) के कर्मचारी व केंद्र के सहयोगी मदद कर रहे थे। इस मामले में एक कंपनी, एक निदेशक और तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune | पुणे में तीसरी लहर की तैयारी शुरू! बाणेर में बनाया पांच मंजिला कोविड सेंटर

Pune | OMG! चार वर्षों में पुणे मनपा के नगरसेवकों ने 11 करोड़ 57 लाख के थैले बांटे