CBDT ने सोशल मीडिया पर चल रही किस खबर को बताया गलत, इनकम टैक्स से जुडी किस जानकारी को लेकर आ रही है खबर 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – सरकारी संस्थाओ के कामकाज को लेकर अक्सर भ्रामक खबरे वायरल होती रहती हैं।  और समय समय पर संस्थाओं को इस पर सफाई भी देनी पड़ती हैं ।  हाल ही में यह खबर आ रही थी कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किसी की इनकम जानने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट चेक करती है।  हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन पी.सी. मोदी ने इस पर सफाई देते हुए इसे गलत ठहराया है । उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपकी अघोषित आय की जांच के लिए सोशल मीडिया पोस्ट की जासूसी करते है, विदेशों में घूमने , महंगी गाड़ियों की फोटो पर नज़र रखती है तो या धारणा गलत है।

 आंकड़े विभिन्न एजेंसियो  आते है 
उन्हने इंटरव्यू के दौरान कहा कि टैक्स डिपार्टमेंट को इस तरह के तौरतरीके अपनाने की जरुरत नहीं, क्योकि डिपार्टमेंट के पास बड़े लेनदेन से जुड़े आंकड़े विभिन्न एजेंसियो  आते है । इस  वजह से उसे हर लेनदेन के स्रोत और जगह की जानकारी उसे मिल जाती हैं ।
हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जाने की जरुरत नहीं 
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इनकम टैक्स अधिकारी सोशल मीडिया पर लोगों की महंगी गाड़ियों, विदेश यात्राओं वाली फोटो पर नज़र रख रहे  है और देखते है कि ये लोग सही टैक्स चुका रहे है या नहीं। इस पर मोदी ने कहा कि यह एक गलत धारणा है।  हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक जाने की जरुरत नहीं है।