कहीं बिल्ली के लिए रॉड से पिटाई तो कहीं कुत्ते के लिए गिरफ्तारी

पिंपरी। संवाददाता : पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की सीमा में दो चौंकानेवाली घटनाएं सामने आयी हैं। इनमें से एक घटना में बिल्ली को कार तले कुचलने से एक युवक को रॉड से पीटा गया। जबकि दूसरी घटना में एक आवारा कुत्ते को मारने को लेकर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को चाकण की खराबवाडी में राजनंदिनी होटल के सामने एक बिल्ली को कार तले कुचलने से गुस्साए तीन लोगों ने कार चालक की रॉड से पिटाई कर दी। इसके साथ ही कार में तोड़फोड़ भी की गई। इस बारे में योगेश सुनील पडवल (24, निवासी म्हालुंगे पडवल, चाकण) ने चाकण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन अज्ञात लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है।
दूसरी घटना वाकड़ के शंकर कलाटेनगर में रात साढ़े 11 बजे घटी। यहां एक आवारा कुत्ते को बुरी तरह से मारने से वह बेहोश हो गया। श्वान प्रेमी प्राजक्ता कुणाल सिंह (32, निवासी शंकर कलाटे नगर, वाकड) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस कुत्ते को औंध में पशु चिकित्सक के पास ले गए मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्राजक्ता ने इसकी शिकायत वाकड़ पुलिस में दर्ज कराई। इसके अनुसार रिपन सबुर एस के (23, निवासी शंकर कलाटेनगर, वाकड) के खिलाफ मामला दर्ज उसेे गिरफ्तार कर लिया गया है