रेडजोन की जमीन बिक्री को लेकर डिप्टी रजिस्ट्रार समेत 5 के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – रक्षा विभाग द्वारा घोषित रेडजोन की सीमा की जमीन की खरीद- फरोख्त पर मनाही है। इसके बावजूद दिघी में ऐसी एक जमीन की परस्पर बिक्री किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में पिंपरी चिंचवड़ के दिघी पुलिस ने डिप्टी सब रजिस्ट्रार और पटवारी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके नाम उध्दव दगडू गिलबिले, पंडित दगडू गिलबिले, लक्ष्मण दगडू गिलबिले, डिप्टी सब रजिस्ट्रार गणेश वैकुंठे, पटवारी एस. डी. देशमुख (सभी निवासी वडमुखवाडी, चऱ्होली, पुणे) हैं।
इस मामले में मधुकर भिकू गिलबिले (90, निवासी वडमुखवाडी, चऱ्होली, पुणे) ने दिघी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक मधुकर गिलबिले की वङमुखवाडी में ढाई एकड़ जमीन आहे, इसका एक गुंठा क्षेत्र रक्षा विभाग की रेडजोन की सीमा में आता है। इस जमीन पर अन्य हकों की मुहर लगी है इसके अलावा रेडजोन की सीमा में शामिल जमीन की खरीदी- बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद 29 अगस्त 2018 से 15 सितंबर 2019 के बीच आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर मधुकर गिलबिले की एक गुंठा जमीन फर्जी कागजातों के आधार पर अवैध रूप से बिक्री कर दी। डिप्टी सब रजिस्ट्रार वैकुंठे व पटवारी देशमुख ने भी इस अवैध बिक्री का रजिस्ट्रेशन कर भारत सरकार के आदेश की उलाहना और धोखाधड़ी की है। इस बारे में मामला दर्ज कर दिघी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।