3 लाख की फिरौती मांगने वाली महिला समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी : पुणे समाचार ऑनलाइन – एक वकील का नोटरी का सर्टिफिकेट खो गया, उसे लौटाने के लिए तीन लाख रुपए की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। भोसरी में उजागर हुई इस वारदात को लेकर पुलिस ने एड अनिल भीमाजी राक्षे (44, निवासी राक्षेवाडी, खेड़, पुणे) की शिकायत के आधार पर राधाबाई बालाजी गवते (36, निवासी चक्रपाणी बसाहत, भोसरी, पुणे), शिवाजी धनगे व पिंपले गुरव निवासी एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भोसरी पुलिस के अनुसार, यह मामला 27 अक्टूबर से 16 नवंबर 2019 के बीच का है। भोसरी पांजरपोल स्थित गुरुविहार कालोनी में एड राक्षे को भारत सरकार से मिला नोटरी का सर्टिफिकेट खो गया। यह सर्टिफिकेट हमें मिला है, बताकर आरोपियों ने नोटरी का सर्टिफिकेट लौटाने के लिए उनसे तीन लाख रुपए की मांग की। बहरहाल एड राक्षे की शिकायत के अनुसार भोसरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल छानबीन जारी है।