दापोड़ी हादसे के लिए ठेकेदार व मनपा अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी। संवाददाता – ड्रेनेज लाइन के लिए खोदे गये करीबन 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर मलबे में दबकर पिंपरी चिंचवड मनपा दमकल विभाग के एक कर्मचारी और एक मजदूर की मौत हो गई। रविवार की शाम दापोड़ी में हुए इस भीषण हादसे को लेकर भोसरी पुलिस ने संबंधित ठेकेदार कंपनी और मनपा के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया है। इस हादसे में पिंपरी चिंचवड मनपा दमकल विभाग के फायरमैन विशाल जाधव और ठेकेदार के मजदूर नागेश कल्याणी जमादार (22) की मौत हुई है।
इनमें पाटिल कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक एमबी पाटिल, उपठेकेदार अशोक मणिकराव पिल्ले, उप-लठेकेदार सुनील रमेश शिंदे, पर्यवेक्षक धनंजय सुधार सागर और पिंपरी चिंचवड़ मनपा के संबंधित अधिकारियों का समावेश है। उनके खिलाफ कल्याणी पीरप्पा जमादार (56, निवासी ओमकार बस्ती, फुगेवाड़ी, पुणे मूल निवासी कर्नाटक) ने शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी के खिलाफ मजदूरों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने और उन्हें सुरक्षा के लिहाज से मुहैया कराए जाने वाले जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप है।
भोसरी पुलिस के अनुसार, पाटिल कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने पिंपरी-चिंचवड मनपा से ड्रेनेज पाइप लाइन डालने का ठेका लिया है।रविवार को छुट्टी रहने के बाद भी ठेकेदार ने काम जारी रखा। इसके लिए मनपा के संबंधित अधिकारियों से कोई अनुमति नहीं ली। इसके अलावा मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण प्रदान किए व सुरक्षा मानकों के अनुपालन के काम कराया। इस बीच ऊपर से गिर कर मलबे के ढेर में एक मजदूर की मौत हो गई। इसके संबंध में ठेकेदार कंपनी
और मनपा के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भोसरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताड़े मामले की जांच में जुटे हैं।