25 हजार की घूस मांगने वाले सहायक अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे। सँवाददाता – बिजली के मीटर उपलब्ध कराने और प्रलंबित फाईल पर हस्ताक्षर करने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले महावितरण के सहायक अभियंता के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पुणे के चतुःश्रृंगी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।सुनील रघुनाथ कांदे (40) ऐसे मामला दर्ज किए गए सहायक अभियंता का नाम है। जोकि पुणे महावितरण के बाणेर कार्यालय में कार्यरत्त है।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, 48 वर्षीय शिकायतकर्ता बिजली के मीटर लगाने का काम करते हैं। उन्हें बाणेर परिसर की दुकानों में मीटर लगाने का काम मिला है। इसके लिए उन्होंने बाणेर महावितरण कार्यालय में अर्जी दी थी। उन्हें बिजली के मीटर उपलब्ध कराने और उनकी एक लंबित फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए सहायक अभियंता सुनील कांदे ने 25 हजार रुपए की घूस मांगी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने उनके खिलाफ चतुःश्रृंगी पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंध कानून के तहत मामला दर्ज कराया।