दूध का कंटेनर तोड़नेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाइन

पुणे के सेनापति बापट रोड में दूध का कंटेनर तोड़कर नुकसान करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है।

राज्यभर में किसानों द्वारा दूध को 5 रुपए अनुदान मिले, जिसके चलते उग्र आंदोलन किया जा रहा है। इसी घटना के तहत दूध से भरे कंटेनर को एस.बी.रोड से जा रहा था, तभी अचानक तीन से चार लोगों ने अचानक हमला बोल दिया और पत्थर से कंटेनर के केबिन का कांच व दोनों दरवाजे के कांच तोड़कर नुकसान किया गया।

इस मामले में सिध्दलिंगप्पा मालीपाटिल (39, कात्रज) ने अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है। पुलिस ने इस मामले में रोनक जया शेट्टी (26) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने कंटेनर की तोड़फोड़ करके शिकायतकर्ता का 25 हजार रुपए का नुकसान किया है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।