भूतपूर्व नगरसेवक के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – बीच राह में बर्थडे सेलेब्रेशन करना पिंपरी चिंचवड मनपा के एक भूतपूर्व नगरसेवक और उनके कार्यकर्ताओं के लिए महंगा साबित हुआ है। जमावबन्दी लागू रहने के दौरान गैरकानूनी तरीके से भीड़ जुटाने, देर रात पटाखों की आतिशबाजी कर सार्वजनिक शांति को भंग करने को लेकर पूर्व नगरसेवक और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाकड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
शुक्रवार की देर रात सवा दो बजे के करीब वाकड़ की प्रथम सोसाइटी की रोड पर यह घटना घटी। इस बारे में पूर्व नगरसेवक धनराज चरणदास बिर्दा (रा. प्रथम सोसायटी, वाकड, पुणे) व अन्य 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ पुलिस नाईक पी. ए. करे ने शिकायत दर्ज कराई है। बिर्दा भूतपूर्व नगरसेवक के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पिंपरी चिंचवड शहर उपाध्यक्ष भी हैं।