भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ केस दर्ज 

नवी मुंबई : समाचार ऑनलाईन – नवी मुंबई की भाजपा विधायक मंदा म्हात्रे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । वोटरों को भ्रमित करने और झूठ बोलने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है । यह केस चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दर्ज किया गया ।

वोटर दो बार मतदान करे । इस तरह का बयान मंदा म्हात्रे  ने दिया हैं । महायुति के उम्मीदवार राजन विचारे और नरेंद्र पाटिल के संयुक्त प्रचार सभा में मंदा म्हात्रे ने यह बयान दिया। इसके बाद उनके बयान को लेकर उनपर जमकर निशाना साधा गया. आखिरकार उनके खिलाफ कोपरखैरणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है ।

रामनवमी के मौके पर प्रताप सरनाईक दवारा आयोजित कार्यकर्म में शिवसेना सांसद संजय राऊत की भी जुबान फिसली है । उन्होंने यहां कहा कि भांड में गया कानून और भांड में गई आचारसंहिता। उन्होंने कहा कि कानून हमलोगों के लिए नहीं बना है । हम जब चाहे बदल दे. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है ।