मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे पहली बार पहुंचे कार्ला

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – मुख्यमंत्री के तौर पर महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे गुरुवार सुबह लोनावला के कार्लागढ़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने ठाकरे परिवार की कुलदेवी मां एकवीरा देवी के मंदिर में जाकर दर्शन किये। इस दौरान पत्नी शर्मिला ठाकरे और पुत्र आदित्य ठाकरे भी उनके साथ थे। पूरा परिवार यहां विशेष पूजा में शामिल हुआ। एक विशेष हेलीकॉप्टर से लोनवाला पहुंचे मुख्यमंत्री तकरीबन एक घंटे तक यहां रहे।

यहां देवस्थान की ओर से उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर मावल के सांसद श्रीरंग बारणे, मावल के विधायक सुनील शेलके, पूर्व महापौर अनंत तरे, मदन भोई, नवनाथ देशमुख, विलासराव कुटे, कोल्हापूर परिक्षेत्र के विशेष पुलिस महानिरीक्षक सुहास वारके, अपर जिलाधिकारी साहेबराव गायकवाड, प्रांताधिकारी संदेश शिर्के, तहसिलदार मधुसूदन बर्गे व अन्य उपस्थित थे।

इसके बाद मुख्यमंत्री ठाकरे छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थान, शिवनेरी किले की ओर रवाना हुए। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इलाके में कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे। शिवनेरी किले पर परिवार संग पहुंचे उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज के पालने को हाथ से झुलाया और राजमाता जीजाबाई (जिजाऊ) की प्रतिमा के दर्शन किए। यहां भी वे तकरीबन एक घंटे तक रहे और वहां देखरेख करने वाले लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा, बचपन से मैं यहां आता रहा हूं, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं पहली बार यहां आया हूं। यह छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मस्थान हैं। पिछले साल मैं यहां की मिट्टी लेकर अयोध्या गया था। कोई इसे माने या ना माने, लेकिन नवंबर से नवंबर तक जो भी रिजल्ट आया वह अच्छा आया। मुझ पर जो भी जिम्मेदारी है वह अप्रत्याशित रूप से आई है। इसका मतलब ये हैं कि शिवराय और जिजाऊ का आशीर्वाद मुझ पर हैं

visit : punesamachar.com