सावधान ! दुनिया में तेज़ी से पैर पसार रहा ये वायरस, आपका मोबाइल हो सकता है बंद 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – टेक्नोलॉजी की  दुनिया में तेज़ी से एक खतरा मंडरा रहा है जो आपकी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को तबाह कर  सकता है । Silex  नाम का एक नया मैलवेयर यानी वायरस IoT डीवाइसेज को नुकसान पहुंचा रहा है । IoTका मतलब है इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स यानी वो  डीवाइसेज जिनमें सेंसर होता है और जो इंटरनेट के माध्यम से एक ऑब्जेक्ट से दूसरे ऑब्जेक्ट को डेटा ट्रांसमिट कर सकते है।  ब्रिकर बोट नाम का ऐसा ही मैलवेयर साल 2017 में फैला था । इसने एमटीएनएल और बीएसएनअल ब्रॉडबैंड सब्सक्राबर्स के कम से कम 60,000 मॉडेम प्रभावित हुए थे । यह मैलवेयर भी उसी तरह से नुकसान पहुंचा रहा है । लेकिन यह उससे कही ज्यादा खतरनाक है । इस मैलवेयर को एक लड़के ने बनाया है जिसका कोडनेम Light Leafon है ।   ZDNet की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मैलवेयर के अटैक के बाद स्मार्ट IoT  डीवाइसेज किसी काम के नहीं रहते है ।
कैसे काम करता है ये मैलवेयर 
इस मैलवेयर के हमले के बाद यूजर को लगता है कि हार्डवेयर में कोई खराबी आ गई है जबकि ऐसा नहीं होता है । इस अटैक से निपटने के लिए यूजर के फर्मवेयर को मैनुअली फिर से इंस्टॉल करना पड़ेगा जो ज्यादातर यूजर्स के लिए काफी मुश्किल काम है ।
कौन है साइलेक्स मैलवेयर के पीछे 
ZDNet ने NewSky Security के रिसर्चर अंकित अनुभव के जरिये मैलवेयर को बनाने वाले तक पहुंचकर उसका आगे का प्लान जानने की कोशिश की । अंकित अनुभव के मुताबिक इस मैलवेयर के पीछे छदम या नकली नाम Light Leafon वाले 14 साल के एक किशोर का हाथ है ।
ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक   Light Leafon ने बताया कि यह काम मजाक में शुरू किया गया था लेकिन अब यह फुल टाइम प्रोजेक्ट बन चुका है । उसने बताया कि वह इसे और खतरनाक तरीके से डेवलप करेगा। बता दे कि साल 2017 के ब्रिक बाँट के अटैक ने एक करोड़ से ज्यादा  डीवाइसेज को प्रभावित किया था ।