सावधान! इन VPN ऐप्स से चोरी हो रहे हैं आपके फ़ोन से प्राइवेट फोटो और वीडियो

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स पाए गए है जो हमारे लिए खरतरनाक हो सकता है। फिर से एक बार गूगल प्ले स्टोर पर 10 खतरनाक ऐप्स स्पॉट की गई हैं।  VPN Pro के रिसर्चर्स ने ऐसे फ्री VPN ऐप्स में खामियां पाईं है, जो यूज़र्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। वैसे तो VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) ऐप्स सिक्योर कनेक्शन के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स ने कुछ खतरनाक ऐप्स को लेकर एंड्रॉयड यूज़र्स को चेतावनी दी है।

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ऐप्स यूज़र्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। इस ऐप्स को अब तक10 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। VPNPro के रिसर्चर Jan Youngren ने बताया कि उनके एनालिसिस से पता चला है कि इन ऐप्स में ऐसी खामी है, जिससे वह यूज़र के फोन पर खतरनाक अटैक कर सकता है। इस अटैक को ‘man in the middle (MITM)’ हैक्स कहा गया है।

हैकर्स आसानी से कर सकते है आपको ट्रैक –
हैकर्स इन ऐप्स के ज़रिए यूज़र और VPN प्रोवाइडर के बीच हुई एक्टिविटी को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही हैकर्स ये भी चेक कर सकते हैं कि यूज़र फोन में कब क्या कर रहा है। वैसे VPN का काम यूज़र्स की एक्टिविटी प्राइवेट रखना होता है न कि यूज़र्स की प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़। ये ऐप्स वही कर रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट फोटो और वीडियो भी ऑनलाइन लीक या बेचे जा सकते हैं। हर मिनट यूज़र की प्राइवेट बातें रिकॉर्ड करके सीक्रेट लोकेशन पर भेजी जा रही हैं। रिसर्चर्स का यूज़र्स से आग्रह है कि इन ऐप्स को फौरन फोन से डिलीट कर दिया जाए।

ऐप्स की लिस्ट –
>>SuperVPN Free VPN Client

>>TapVPN Free VPN

>>Best Ultimate VPN – Fastest Secure Unilimited VPN>>Korea VPN – Plugin for OpenVPN

>>Wuma VPN-PRO(Fast & Unlimited & Security)

>>VPN Unblocker Free unlimited Best Anonymous Secure

>>VPN Download: Top, Quick & Unblock Sites

>>Super VPN 2019 USA – Free VPN, Unblock Proxy VPN

>>Secure VPN-Fast VPN Free & Unlimited VPn

>>Power VPN Free VPN