सावधान ! अगर आपके बच्चे में दिख रहे ‘ये’ लक्षण तो हो सकता हैं ‘डेंगू’, ऐसे करें बचाव

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – पिछले कुछ सालों में मच्छरों से होने वाली बीमारियां लगातार और तेज़ी से फैल रही हैं। खासकर देश भर में बारिश का मौसम आते ही डेंगू, मलेरिया, जीका, चिकनगुनिया, पीला बुखार जैसी जानलेवा बीमारियां फैलना शुरू हो जाती हैं। बच्चे और बूढ़ें इन बीमारियों के शिकार जल्दी हो जाते हैं। जिसमें छोटे बच्चे वयस्कों के मुकाबले थोड़े नाजुक होते हैं और उनमें रोग-प्रतिकारक शक्ति कम होती हैं। इसलिए वह जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं।

Image result for सावधान ! अगर आपके बच्चे में दिख रहे 'ये' लक्षण तो हो सकता हैं 'डेंगू', ऐसे करें बचाव

शुरुआत में सामान्य-सा लगनेवाला यह बुखार देरी या गलत इलाज से जानलेवा साबित हो सकता है। वक्त पर सही इलाज हो तो हालात कंट्रोल में रहते हैं। डेंग्यू मच्छर से फैलता है। डेंग्यू होने से ब्ल्ड में मौजूद प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं। डेंग्यू बुखार की शुरुआत में बच्चों में इन लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है। 3 से 4 दिन के बाद इसकी पहचान आसानी से हो सकती है।

‘डेंगू’ के लक्षण –
– तेज बुखार
– कमजोरी होना
– खांसी आना
– भूख न लगना
– त्वचा पर निशान
– बदन दर्द

Related image

ऐसे करें बचाव –
– फौरन डॉक्टर से जांच कराएं।
– बच्चों को डेंगूं बुखार से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ दें।
– बच्चों को तेल और मसालेदार वाले खाने से परहेज करवा के साथ हल्का और पौष्टिक भोजन दें।
– घर के बाहर में नीम की पत्तियां या नारियल की छाल को जलाकर मच्छरों को दूर भगा सकते हैं।
– घर और आसपास के इलाके को स्वच्छ रखें। इसके अलावा मच्छर होने पर मच्छरदानी का प्रयोग करें।
– यह सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा थकान महसूस न करे। बच्चे में डेंग्यू के लक्षण कितने कठोर हैं, उसके आधार पर उन्हें कम से कम 15 दिन से लेकर एक महीने तक पूरे आराम की आवश्यकता होती हैं।
– यदि बच्चा स्तनपान कर रहा है, तो आप स्तनपान कराना ना छोड़ें। बच्चा बड़ा हैं तो उसे हाइड्रेटेड रखना होगा इसके लिए इलेक्ट्रोलाइट आदि जैसे विकल्प आज़माइये।
– ठंडे पानी में भिगोया हुआ कपड़ा या स्पंज रखने से बुखार कम होने में मदद मिल सकती हैं।

Image result for मच्छरदानी का प्रयोग करें
इन बातों का रखें खास ध्यान –
– यह ख़ास देखें की न सिर्फ आपके घर में बल्कि आपके इलाके में भी कहीं पानी का जमाव नहीं हो।
– बच्चे को ज्यादा से ज्यादा शरीर ढका रहे ऐसे कपड़े पहनाएं।
– मच्छर भगाने वाले रेपैलेंट्स का इस्तेमाल करें। बाजार में क्रीम, कपड़ों पर लगाने वाला रॉल-ऑन जैसे कई विकल्प आसानी से उपलब्ध हैं।
– परिवार का हर सदस्य दिन में दो बार स्नान करे।

Image result for - यह ख़ास देखें की न सिर्फ आपके घर में बल्कि आपके इलाके में भी कहीं पानी का जमाव नहीं हो।