सावधान ! आरओ प्यूरीफायर का पानी पीने से कैंसर, दिमागी रोग, प्रेग्नेंसी से जुडी समस्याओं का खतरा, WHO ने भी माना

नई दिल्ली, 21 नवंबर – आरओ गंदे पानी से हानिकारक प्रदूषण जैसे जीवों और सीसा, आर्सेनिक, पारा आदि को हटाता है।  लेकिन आप ये भी जान ले कि ये कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कुछ जरुरी खनिजों को भी हटाता है. लेकिन कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज हमारे शरीर के लिए जरुरी है और आरओ शुद्धि के दौरान दूर करता है.

आरओ पानी के पीएच स्तर को कम करता है 
आरओ पानी के पीएच स्तर को भी कम करता है. आपके पानी में CO 2 की मात्रा जितनी अधिक होगी, पीएच स्तर उतना ही कम होगा। आपका शरीर हर वक़्त 7.4 के करीब पीएच को बनाये रखने का एक बड़ा काम  करती है. जब आप अम्लीय पानी लेते है तो यह अपनी अम्लीयता को उसमे खो देता है.
WHO ने भी माना आरओ से हेल्थ को है खतरा 
1980 में प्रकशित  WHO की रिपोर्ट के अनुसार डी-मिनरललाइज़्ड पानी या कम खनिज पानी को आदर्श नहीं माना जाता है और  नियमित सेवन से कुछ जरुरी खनिजों की कमी हो सकती है.
अध्ययन से पता चला है कि कैल्शियम या मैग्नेशियम की कमी वाले पानी पीने  के कारण कई तरह की हेल्थ की समस्या हो सकती है, जैसे कार्डियो वैस्कुलर रोग का खतरा है. रिसर्च में पता चला है कि मैग्नेशियम में कम पानी पीने से मोटर न्यूरोनल रोग, गर्भास्था के रोग, बच्चे की अचानक मौत और कुछ तरह के कैंसर का भी खतरा अधिक हो सकता है.