सावधान! 20-25 अप्रैल के बीच पीक पर होगा कोरोना : विशेषज्ञ

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। लगभग सभी राज्यों में नए मामलों की संख्या में तेजी आ रही है। कोविड-19 के नए मामले 10 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्‍य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्‍थान में सबसे ज्यादा बढ़े हैं।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को आए नए केस में 80.76 फीसदी हिस्सा इन 10 राज्‍यों का था। साथ ही भारत के कुल एक्टिव केस का 67.16 फीसदी 5 राज्‍यों- महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से है. देश के कुल एक्टिव केसलोड (15 लाख से अधिक) में महाराष्‍ट्र का हिस्सा करीब 43 फीसदी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में कोरोना पीक पर होगा। कोरोना वायरस को लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने जहां अगले चार हफ्तों को बेहद अहम बताया है वहीं आईआईटी कानपुर की टीम ने गणितीय मॉडल के आधार पर कहा है कि देश में कोरोना की लहर 20 से 25 अप्रैल के बीच अपनी ऊंचाई पर होगी। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्‍यादा खतरनाक दिखाई पड़ रही है। उनके मुताबिक 20 से 25 अप्रैल के बीच यह आंकड़ा दो लाख तक पहुंचना चाहिए था। 20 से 25 अप्रैल के बीच कोरोना पीक पर होगा। इसके बाद थोड़ी राहत मिलने लगेगी।

अग्रवाल ने बताया कि 25 अप्रैल के बाद कोरोना से राहत मिलना शुरू हो जाएगी और एक्टिव केस कम होने लगेंगे। उन्‍होंने कहा कि मई के अंत तक स्थिति बेहतर होने लगेगी।