कबड्डी खिलाड़ियों से भड़ी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में दो  खिलाड़ियों  की मौत

इंदापुर : कबड्डी प्रतियोगिता के लिए निकली इंदापुर तालुका के खिलाड़ियो से भरी तवेरा गाड़ी के कंटेनर से भिड़ जाने के कारण हुई दुर्घटना में दो खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विजापुर रोड पर बुधवार सुनह पौने 7 बजे के आसपास यह दुखद घटना हुई। घायल लोगों को बीजापुर के बंजारा हॉस्पिटल में ले जाया गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

महादेव आवटे (नि. भवानीनगर, ता. इंदापुर) और सोहेल सय्यद (नि. कलंब, ता. इंदापुर) की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कलंब स्थित महाराणा कबड्डी संघ पूरे राज्य में प्रसिद्ध है। यह संघ बुधवार को कर्नाट्क के विजापुर के पास बेडगी में होनेवाले राजस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निकला था। इसके बाद पौने सात बजे के आसपास विजापुर रोड पर कंटेनर से तवेरा गाड़ी के भिड़ जानेका कारण 9 लोग घायल हो गए। इसमे महादेव आवटे और सोहेल सय्यद इन दोनो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वही बाकी के खिलाड़ी घायल हैं और उसमे से दो की हालत गंभीर है।

मृत खिलाड़ी महादेव आवटे दो बार राष्ट्रीय चैम्पीयन बना था और कबड्डी खिलाड़ियो को ट्रेनिंग देता था। उसे पुलिस बनना था लेकिन उसका सपना अधूरा ही रह गया। उसके निधन से उसके परिवार में शोक की लहर है।