संसद के गेट नंबर-1 बैरियर से टकराई कार, सुरक्षाकर्मी ने फ़ौरन तान दी बंदूक, देखें वीडियो

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – संसद परिसर में आज सुबह कुछ देर के लिए खलबली मच गयी। दरअसल संसद के गेट नंबर-1 पर कार बूम बैरियर से भाजपा सांसद विनोद कुमार की कार गलती से टकरा गई। जिसके बाद वहां मौजूद टायर पंक्चर करने वाले स्पाइक सक्रिय हो गए और सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। उन्होंने एहतियात बरतते हुए वाहन की चारों तरफ से घेरेबंदी कर दी।

इस घटना में बाड़मेर से भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि इस समय संसद का बजट सत्र चल रहा है। दुर्घटना होते ही वहां मौजूद जवानों ने अपनी पोजीशन ले ली और सांसद की गाड़ी के तरफ बंदूक तान दी। हालांकि इस हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई और समय रहते ही सब सामान्य हो गयी। गौरतलब हो कि संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करता है। जिसके बाद से संसद की सुरक्षा काफी सख्त कर दी गई है। इस हमले में नौ लोगों की जान गई थी। 13 दिसंबर 2001 को पांच आत्मघाती आतंकवादियों ने संसद पर हमला किया था। ये सभी आतंकवादी अपने साथ एके-47, ग्रेनेड एवं विस्फोटकों से लैस थे। संसद परिसर में सुरक्षाकर्मियों के साथ आतंकवादियों की मुठभेड़ करीब 20 मिनट तक चली। इस हमले में सभी आतंकवादी मारे गए।

इससे पहले भी पिछले साल फरवरी में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी। मणिपुर के कांग्रेस सांसद डॉ. थोकचोम मेन्या की कार संसद परिसर में लगे एक बैरिकेड से टकरा गई थी। इसके बाद वहां लगे स्पाइक्स ने उनकी कार को आगे बढ़ने से रोक दिया।