हिंजवडी में 7 चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला कार क्लीनर गिरफ्तार

पुणे: समाचार ऑनलाइन-  क्राइम ब्रांच ने हिंजेवाड़ी फेज -3 की मेट्रोपोलिस हाउसिंग सोसाइटी के सात फ्लैटों में चोरी के आरोप में एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को लगभग 4.91 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद हुआ है.

आरोपी की पहचान विकास सरोदे के रूप में हुई है. पुलिस ने अपनी जाँच में पाया कि आरोपी सोसायटी में कार धोने और हाउसकीपिंग का काम करता था. पिछले तिन महीने से यहाँ पर लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद सीनियर इंस्पेक्टर मोहन शिंदे के नेतृत्व में पिंपरी चिंचवड़ क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोसायटी परिसर के सभी CCTV फुटेज का सर्वेक्षण किया. इसके आरोपी के रूप में सरोदे की पहचान सामने आई. पश्चात सरोदे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सब-इंस्पेक्टर हर्शल कदम ने बताया कि, “CCTV फुटेज में पाया गया कि, जिस फ्लोर पर चोरी होती थी, उस समय सरोदे उसी मंजिल पर मौजूद रहता था. सुरक्षा गार्ड ने हमें उसकी पहचान के बारे में बताया, लेकिन उसका सही एड्रेस नहीं बता पाया.”

पुलिस ने कहा कि, पुलिस कांस्टेबल सुरेश जयभाये और वासुदेव मुंढे को गुप्त सूचना मिलने के बाद सरोदे को हिरासत में ले लिया गया है. कदम ने बताया कि, “संदिग्ध ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है और उसके पास से 4.91 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया गया है.”