‘हिंदू को आतंकी नहीं बता सकते, इसलिए मुझे नहीं मारा’

मुंबई| समाचार ऑनलाइन – सोहराबुद्दीन शेख के भाई ने सीबीआई की जांच पर सवाल उठाए हैं। सीबीआई की विशेष अदालत में शनिवार को सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड मामले में शेख के भाई रुबाबुद्दीन की गवाही दर्ज की गई। इस दौरान रुबाबुद्दीन ने कोर्ट में मुठभेड़ का सारा ब्यौरा जस्टिस एसजे शर्मा के सामने हिंदी में दिया।

गवाही में रुबाबुद्दीन ने कहा कि मैं अपनी भाई की मौत के बाद तुलसी राम प्रजापति से भी मिला था। तब मैंने उससे पूछा था कि पुलिस ने सिर्फ मेरे भाई व भाभी (कौसर बी) को क्यों मारा? इस जवाब में प्रजापति ने मुझसे कहा था कि मैं हिंदू था और मुझे आतंकवादी नहीं घोषित कर सकते थे, इसलिए मुझे सोहराबुद्दीन के साथ नहीं मारा गया।

रुबाबुद्दीन ने अपने बयान में प्रकरण की जांच करने वाली सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई ने निष्पक्षता से इस मामले की जांच नहीं की है। जिसके चलते उन्हें महसूस हुआ कि सीबीआई आरोपियों को बचाने के लिए काम कर रही है। अपनी गवाही के बाद रुबाबुद्दीन ने कोर्ट में एक आवेदन भी दायर किया, जिसमें उसने गवाह के रूप में मुठभेड की जांच करनेवाले आईपीएस अधिकारी रजनीश राय,सोहराबुद्दीन के छोटे भाई,अहमदाबाद के बिल्डर रमन व दशरथ पटेल को बुलाने की मांग की