ऑनलाइन बुक करके होटल में कॉलगर्ल बुलाना एक लड़के को पड़ा महंगा, कॉलगर्ल की जगह पहुंची गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली, 14 नवंबर – कई बार मैसेज भेजने में हुई गलती है से हम बड़ी मुसीबत में फंस जाते है. चीन के 20 साल के एक युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ.उसने होटल में मौज मस्ती करने के लिए ऑनलाइन कॉलगर्ल बुक कराया। लेकिन मैसेज उसकी गर्ल फ्रेंड को चला गया जिसके बाद उसकी मुसीबत आ गई. 20 साल के जे नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ डिनर करने के बाद होटल के अपने कमरे में आया.उसने  रात में मौज मस्ती करने के लिए ऑनलाइन कॉलगर्ल बुक कराया और उसके अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए. उसने करीब 4 हज़ार रुपए कॉलगर्ल के अकाउंट में ट्रांसफर करने के साथ होटल का नाम और रूम नंबर भी मैसेज कर दिया और कॉलगर्ल का इंतजार करने लगा.

कुछ ही देर में बजी डोरबेल 
करींब आधे घंटे के बाद डोरबेल बजा लेकिन जे ने जैसे ही दरबाजा खोला उसके होश उड़ गए. सामने उसकी गर्लफ्रेंड खड़ी थी. उसे अपनी गलती का अहसास हुआ कि कॉलगर्ल बुक करते समय उसने गलती से मैसेज अपनी गर्लफ्रेंड को भेज दिया था.
गर्लफ्रेंड ने शुरू किया शोर मचाना 
जे ने खुद का बचाव करना चाहा लेकिन उसके पास कोई रास्ता नहीं था. सब कुछ साफ था. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देने की कोशिश की थी और और वह पकड़ा गया था. उसकी गर्लफ्रेंड इतनी जोर से चिल्लाने लगी की अगल बगल के कमरे से लोग वहां पहुंच गए. होटल के स्टाफ भी वहां पहुंच गए. माजरा जानकार सबके होश उड़ गए. दोनों में लड़ाई शुरू हो गई और होटल स्टाफ के लिए मामला संभालना मुश्किल हो गया.
पुलिस को दी गई खबर 
बाद में होटल स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने वहां पहुंचकर कपल को समझाने की कोशिश करने लगे.बाद में लड़की ने कहा कि वह बातचीत कर मामले को सुलझा लेगी।