नौकरी के बहाने से बुलाकर विदेशी युवती को देहव्यापार में फंसाया

संवाददाता, पिंपरी। कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युगांडा की एक युवती को पिंपरी चिंचवड़ में बुलाया और उसका पासपोर्ट छीनकर उसे देहव्यापार की दलदल में धकेल दिया। 25 जनवरी 2020 से 10 अक्टूबर 2020 के बीच जूनी सांगवी में यह घटना घटी। इस बारे में पीड़ित युवती ने गुरुवार को सांगवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके अनुसार पुलिस ने प्रॉल्सी नामक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सांगवी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती युगांडा देश की रहवासी है। आरोपी महिला जो उसके परिचय की है, ने उसे कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर भारत में बुलाया। 25 जनवरी 2020 को मुंबई एयरपोर्ट पर आरोपी ने एक व्यक्ति को उसे रिसीव करने के लिए भेजा। उसने पीड़िता को पुणे लाया और सांगवी में आरोपी महिला के पास ले गया। उस महिला ने युवती का पासपोर्ट छीन लिया और अगर उसका कहा नहीं माना तो पासपोर्ट न लौटाने की धमकी दी। इसके बाद उससे वेश्याव्यवसाय कराया गया। सांगवी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।