फोन पर बात करना फिर हो सकता है महंगा; 25% तक की वृद्धि संभव!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोबाइल पर बात करना जल्द ही महंगा हो सकता है। मोबाइल कॉल दरों में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बकाया भरने के निर्देश के बाद दूरसंचार कंपनियां जल्द ही रकम जमा करने हेतु कॉल दरों में वृद्धि कर सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दूरसंचार विभाग एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया से बकाया वसूलने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही कंपनियों को इस सबंध में लेटर भेजा जाएगा। हाई कोर्ट ने इन दूरसंचार कंपनियों को 24 जनवरी तक 1.46 लाख करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया था। इसके बाद, इन कंपनियों ने एक बार फिर से उच्च न्यायालय का रुख किया और बकाया चुकाने के लिए कुछ समय देने की अपील की थी. इस पर कोर्ट ने अपनी सहमति दे दी थी।

दूरसंचार विभाग के सूत्रों के अनुसार, 15 कंपनियों पर AGR बकाया है। इनमें से कुछ कंपनियां बंद हो गई हैं।

दूरसंचार विशेषज्ञों को डर है कि दूरसंचार कंपनियां एजीआर का भुगतान करने के लिए मोबाइल शुल्क में 25% तक बढ़ा सकती हैं। अगर यह बढ़ोतरी लागू होती है, तो यह दो महीने में दूसरी बढ़ोतरी होगी। 1 दिसंबर 2019 में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने बिल में 50% की बढ़ोतरी की थी। साथ ही दी जाने वाले डिस्काउंट और छूट भी रद्द कर दी गई। अगर कंपनियां टैरिफ वाउचर 10% बढ़ाती हैं, तो 3 सालों में मोबाईल कंपनियों की कमाई 35 हजार करोड़ रुपए हो जाएगी।

बता दें कि जियो के आने के बाद से ये कंपनियां घाटे में हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एयरटेल पर 35,586 करोड़, वोडाफोन आइडिया पर 53,038 शुल्क बकाया है। वहीं Reliance Jio ने 31 जनवरी 2020 तक AGR की राशि 195 करोड़ रुपए का दूरसंचार विभाग को भुगतान कर दिया है।