इसे चमत्कार कहे या कुछ और, 19 साल बाद शिक्षक की खोई आवाज लौटी 

पांवटा साहिब (सिरमौर ), 25 जनवरी : दुनिया भर  अजीब और चौकाने  वाली खबरे अक्सर आती रहती है. एक और चौकाने वाली खबर आई है जहां 19 सालों तक मौन रहने के बाद एक व्यक्ति की आवाज लौट आई है. यह घटना हिमाचल  प्रदेश के सिरमौर की है, जहां 19 साल पहले गोपाल  चंद की आवाज चली गई थी उन्होंने इसका काफी इलाज भी करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।  लेकिन अब उनकी  आवाज लौट आई है.

चमत्कार यह कुछ और

उनकी आवाज का लौटना चमत्कार से ज्यादा कुछ नहीं माना जा रहा है. शिक्षक गोपाल के अनुसार यह एक चमत्कार ही है कि भगवान की कृपा से इतने वर्षो के बाद उनकी आवाज लौट आई है.

हिंदी पढ़ाते है गोपाल

मिली जानकारी के अनुसार गोपाल चंद पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय टोकियो में हिंदी  पढ़ाते है. वह  अब अच्छी तरह से बोल सकते है.

पीजीआई में करवाया इलाज

उन्होंने बताया कि आवाज चले जाने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज करवाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी आवाज लौट सकती हैं।  अब यह चमत्कार हो गया है. भगवान की कृपा से उनकी आवाज लौट आई है.