इस तारीख से पहले होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, कांग्रेस के इस बड़े नेता का बयान 

औरंगाबाद : समाचार ऑनलाइन – राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार बनने के बाद छह लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. शीतकालीन अधिवेशन के मद्देनज़र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रियों के विभागों का वितरण किया। विधानसभा अधिवेशन के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने की बात कही जा रही थी. आज अधिवेशन का आखिरी दिन है. राष्ट्रवादी नेता अजीत पवार नए साल से पहले मंत्रिमंडल के विस्तार की बात कह रहे थे, लेकिन अब कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने क्रिसमस से पहले ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने की जानकारी दी है.

मैंने ही गठबंधन के नाम का सुझाव दिया था 
हुसैन दलवई औरंगाबाद में पत्रकारों से बात कर रहे थे जहां उन्होंने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी और कांग्रेस की सरकार के लिए मैंने ही महाविकास आघाडी नाम का सुझाव दिया था. बाद में इसमें थोड़ा बदलाव करके महाराष्ट विकास आघाडी नाम दिया गया. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में यह सरकार 5 साल नहीं 25 साल चलेगी।
गरीबों को परेशान करने की कोशिश 
उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस में मंत्रिमंडल को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने साफ किया कि 25 दिसंबर तक ,मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस कानून से देश के गरीबों को परेशान करने की कोशिश की जा रही जा रही है.