मुंबई के सीए ने यूपी के गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा में बढ़ाया मदद का हाथ

ठाणे : समाचार ऑनलाईन –  मुंबई में बतौर सीए की व्यस्त जिंदगी जीने वाले अखिलेश पाण्डेय  उत्तरप्रदेश स्थित अपनी मातृभूमि को भूलते नहीं हैं।गत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी उन्होंने शिक्षा व जनसेवा संस्था के माध्यम से अपने गृह जनपद जौनपुर में गरीब विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित  की।महराजगंज के कल्याणपुर गांव निवासी अखिलेश पाण्डेय बीते कई वर्षों से यहां के तीन ग्रामीण प्राथमिक स्कूलों में शैक्षणिक सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। इस साल भी नए शैक्षणिक साल के शुरू होने के बाद अपने गांव के कल्याणपुर, रामपुर और गोठवा ग्राम पंचायत स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को उनके साल भर की जरूरत को पूरा करने वाली शैक्षणिक सामग्री प्रदान की.

शिक्षा सामग्री 320 विद्यार्थियों को वितरित की गई 
यह शैक्षणिक सामग्री तीनों ग्राम पंचायत स्कूलों में पढ़ रहे 320 विद्यार्थियों को वितरित की गई है। हर विद्यार्थी को 5 नोटबुक, रबर, पेंसिल, कलम आदि प्रदान किये गए।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, कृष्णचंद्र पाण्डेय, रामअवध यादव, शैलेश पाण्डेय व तीनों प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक व समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित थे.