10 हजार से भी कम में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – स्मार्टफोन मार्केट के लिए साल 2019 बहुत अच्छा रहा है और साल 2020 में भी कई बेहतरीन डिवाइसेज लॉन्च हुए हैं। इस बीच अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस खबर में हम आपको बता रहे है कि 10 हजार या उससे कम में कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा है। जिससे आप खरीद सकते है।

Samsung Galaxy M30 –

सैमसंग गैलेक्सी M3 में 6.4 इंच का फुल HD+AMOLED इंफीनिटी U डिस्प्ले दिया गया है। जिसे वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 UI पर चलता है। ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर के साथ इसके कई वेरियंट पेश किए गए हैं। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल दिया गया है। Galaxy M30 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 3X फास्ट चार्ज सपॉर्ट दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 9,649 रुपए है।

Redmi Note 8 –

इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की प्रॉटेक्शन के लिए कॉर्निंग गौरिल्ला 5 मिलता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 4GB की रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB की रैम + 128GB स्टोरेज वाले दो वेरियंट में आता है। इसमें फटॉग्रफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यानी फोन के रियर कैमरा में 4 लेंस दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 4000mAh की बैटरी यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आती है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।

Realme 5s –

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 प्रटेक्शन के साथ आता है। 4जीबी रैम के साथ आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर से लैस है। रियलमी 5s में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है जबकि बैटरी 5000mAh की है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।

Moto One Action –

इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले रेजॉलूशन 2520 x 1080 पिक्सल है। Exynos 9609 प्रोसेसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। यह कैमरा 117 डिग्री व्यू के साथ अल्ट्रा-वाइड में विडियो शूट कर सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर में दिए गए ट्रिपल कैमरा सेटअप में दो और कैमरे 12, 5 मेगापिक्सल के हैं। फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Motorola One Action में 3,500 mAh की बैटरी है, जो कि कंपनी के खुद के 10W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 है।

Vivo U10 –

इस फोन में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ आने वाले इस डिवाइस में यूजर्स को 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है, जो मोबाइल गेमिंग करने वाले यूजर्स को लंबा बैकअप देगी। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है।

Vivo U20 –

वीवो यू20 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Sony IMX499 सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आती है। फोन के रिटेल बॉक्स में 18 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपए है।