अब घर बैठे, मार्केट से कम भाव में खरीदे सोना, मोदी सरकार दे रही है मौका, मिलेंगे ‘ये’ फायदे   

समाचार ऑनलाइन- इन दिनों सोने के भाव आसमान छू रहे हैं. वहीं त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में आम लोगों के लिए सोना खरीदना आसान काम नहीं रह गया है. ऐसे में मोदी सरकार आपको मार्केट से लगभग 1100 रुपए कम कीमत में सोना खरीदने का स्वर्णिम अवसर दे रही है. आप 9 से 13 सितंबर के बीच सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

‘इतने’ का होगा मुनाफा
बता दें कि फिलहाल मार्केट में सोने के भाव प्रति 10 ग्राम लगभग 40 हजार रुपये हैं, जिनमें उतार-चढ़ाव जारी है. अगर आप सरकार की योजना का लाभ उठाते हैं, तो 10 ग्राम सोना आपको 38,900 रुपये में मिल जाएगा.

‘यह’ है सरकार की स्वर्णिम योजना
सरकार की इस योजना का नाम Sovereign Gold Bond योजना है, जिसके इस्तेमाल से आप किफायती दामों में सोना खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको ब्याज भी मिलेगा. साथ-ही-साथ ऑनलाइन सोना खरीदने पर सरकार से 50 रुपये की छूट भी मिल सकती है. साथ ही, इस योजना के तहत टैक्स में छूट मिल सकती है.

जानें कैसे खरीदा जा सकता है सोना
सरकार की इस Sovereign Gold Bond को  स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुने गए पोस्ट ऑफिस और एनएसई एवं बीएसई से खरीद सकते हैं.

ये हैं Sovereign Gold Bond के लाभ

(1)  मुनाफा- इस स्कीम के तहत इनिशियल इन्वेस्टमेंट पर 2.5 % का सालाना ब्याज मिलेगा.

(2) बचत-  बांड की कीमतें सोने की कीमतों में अस्थिरता पर निर्भर करती है. सोने की कीमतों में गिरावट पर गोल्ड बॉन्ड नकारात्मक रिटर्न देता है.

>> इस अस्थिरता को कम करने के लिए सरकार लंबी अवधि वाले गोल्ड बॉन्ड जारी कर रही है.

>> इसमें निवेश की अवधि 8 साल होती है, लेकिन आप 5 साल के बाद भी अपने पैसे निकाल सकते हैं. पांच साल के बाद पैसे निकालने पर कैपिटल गेन टैक्स भी नहीं लगाया जाता है.

(3) लोन- आवश्यकता पड़ने पर आप गोल्ड के एवज में बैंक से लोन भी ले सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड पेपर को लोन के लिए कोलैटरल के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट की तरह होता है.