आखिर क्यों! मनपा देगी रेलवे को 1 करोड़ 83 लाख

पुणे, 16 जुलाई, समाचार ऑनलाइन-  पुणे-सोलापुर रेलवे मार्ग पर संकरे सड़क के कारण होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने के लिए घोरपड़ी में फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस रेलवे फ्लाईओवर के कार्य हेतु रेलवे विभाग को इंस्पेक्शन व अन्य शुल्क के लिए एक करोड़ 83 लाख रुपए देने का निर्णय स्थायी समिति की मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया। एक किलोमीटर लंबाई के इस फ्लाईओवर का कार्य तीन वर्ष में पूरा करने का प्रबंधन पुणे मनपा द्वारा किया गया है।

बार-बार गेट बंद करना पड़ता हैमुंढवा, खराड़ी व परिसर में घोरपड़ी गांव से जाना पड़ता है। गांव की सड़कें संकरी हैं, वहां रेलवे क्रॉसिंग भी है। इस स्थान से रेलवे यातायात बड़े पैमाने पर होने से बार-बार गेट बंद करना पड़ता है। उससे यातायात प्रभावित होता है। बार-बार होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या के कारण परिसर में फ्लाईओवर बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है। इसी मांग के अनुसार बजट में 19 करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा गया है। इस फ्लाईओवर के कार्य हेतु हाल ही में टेंडर भी निकाला गया है। इस कार्य के लिए रेलवे विभाग की परमिशन लेने की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इसके अंतर्गत रेलवे को विभिन्न प्रकार का शुल्क देने का प्रस्ताव स्थायी समिति की मंजूरी के लिए पेश किया गया था। रेलवे का मेन्टेनेंस शुल्क, इंस्पेक्शन तथा अन्य शुल्क देने मंजूरी देने की जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष सुनील कांबले ने दी। एक करोड़ 83 लाख रुपए शुल्क रेलवे विभाग के पास तत्काल जमा किए जाएंगे।

800 स्क्वेयर मीटर प्राइवेट जगह भी ली जाएगी इस फ्लाईओवर के लिए 24,400 स्क्वेयर मीटर जगह की मनपा को जरूरत है। इसमें से आधे से अधिक जमीन मनपा के कब्जे में है। शेष जगह रेलवे व राज्य सरकार के विभागों से ली जा रही है। 800 स्क्वेयर मीटर प्राइवेट जगह भी कब्जे में ली जाएगी।