सरकार का युवाओं के लिए बिज़नेस मॉडल, महीने में कमाए 30 हज़ार रुपए 

 
 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – देशभर में 2500 जन औषधि योजना के तहत केंद्र शुरू करने मोदी सरकार ने हर ब्लॉक में कम से कम एक सस्ती औषधि केंद्र कराना है । इस केंद्र से लोगों को सस्ती सस्ती दवाई दी जाएगी। अगर आप अपने शहर में रहते हुए कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है ।
कौन शुरू कर सकता है जन औषधि केंद्र 
पहली कैटोगरी के अनुसार कोई भी व्यक्ति, बेरोजगार, फार्मासिस्ट, डॉक्टर, रजिस्टर मेडिकल प्रैक्टिशनर यह केंद्र शुरू कर सकते है । जबकि दूसरी कैटगिरी में ट्रस्ट, एनजीओ, प्राइवेट हॉस्पिटल, सोसायटी और सेल्फ हेल्प ग्रुप यह केंद्र शुरू कर सकते है । तीसरी कैटोगरी में राज्य सरकार दवारा नॉमिनेटेड एजेंसी होगी। यह केंद्र खोलने के लिए 120 वर्ग फूट जमीन की आवश्कता है ।
केंद्र शुरू करने के लिए मदद 
जन औषधि केंद्र से दवाइयां बेचने पर 20% नफा और इसके अलावा हर महीने बिक्री पर 15% इंसेंटिव मिलेगा। इंसेंटिव की सर्वाधिक सीमा 10 हज़ार रुपए हर महीने होगी। यह इंसेंटिव तब तक दिया जाएगा जब तक बिक्री बढ़कर 2. 50 लाख रुपए नहीं हो जाये।
ऐसे आवेदन करे
जैन औषधि केंद्र शुरू करने के लिए आप  https://janaushadhi.gov.in वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है । यह फॉर्म ब्यूरो ऑफ़ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ़ इंडिया (BPPI) के जनरल मैनेजर (A&F) नाम से भेज सकते है । इसके लिए पता यूरो ऑफ़ फॉर्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर उपलब्ध है।