कालेवाडी में बर्निंग कार से मची सनसनी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड शहर के कालेवाड़ी परिसर में रविवार की दोपहर तब खलबली मच गई जब यहां अचानक एक चलती कार में आग लग गई. कार से लपटें उठने लगी, जिसे देखकर कार चालक ने ब्रेक मारकर कार को रोका और कार से कूदकर अपनी जान बचायी. चालक के देखते ही देखते आग की लपटें आकाश में उठने लगी. परिसर में अफरा तफरी का माहौल मच गया.

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब कालेवाडी के एमएम कॉलेज और डी मार्ट के पास सुजुकी कंपनी की सियाज कार (नंबर एमएच 14 एच डब्ल्यू 5544) आग का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार रहाटनी की दिशा से कालेवाडी की ओर जा रही थी। कार वंडर कार शो रुम की थी। वंडर कार में काम करने वाला कर्मचारी चला रहा था. उसने बताया कि किसी ग्राहक की कार है उनके पास दुरुस्ती के लिए आयी थी.

स्थानीय दुकानदार, नागरिकों ने कार की आग में पानी डालकर बचाने का प्रयास किया मगर आग की लपटें इतनी तेज थी कि कार को पूरी तरह अपने आगोश में ले रखा था. दमकल विभाग की गाडी आने के बाद आग पर काबू पाया गया. मगर तब तक काफी देरी हो चुकी थी. कार सौ फीसदी जलकर खाक हो चुकी है. हादसे के बाद इन्सयूरंस कंपनी, आरटीओ, कालेवाडी पुलिस तत्काल मौके वारदात पर पहुंचकर आगे की खानापूर्ति शुरू कर दी.

visit : punesamachar.com