Burglary in Pune | पुणे के चंदननगर-खराड़ी और फुरसुंगी में दिन-दहाड़े सेंधमारी, 12 लाख का माल चोरी

 
 

पुणे, 21 जुलाई : (Burglary in Pune) पुणे में चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. चोरों ने दो फ्लैट में सेंधमारी (Burglary in Pune) कर 12 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया है। चोरी की यह घटना चंदननगर-खराड़ी और फुरसुंगी (Fursungi) परिसर में घटी है। दिन-दहाड़े घटी इन घटनाओं को लेकर परिसर में भय का माहौल है।

इस मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन (Chandannagar Police Station) में 52 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।  इसके आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  शिकायतकर्ता खराड़ी बाईपास के रक्षकनगर सोसायटी में रहती है।  वह काम के सिलसिले में घर में ताला लगाकर कही गई थी।  इसी बीच चोर ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया।  बेडरूम के लॉकर का ताला तोड़कर उससे 3 लाख 59 हज़ार रुपए का सामान चुरा लिया।  यह घटना 19 जुलाई की दोपहर सवा दो बजे से तीन बजे के बीच घटी।  इस बिल्डिंग के और एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोर ने चोरी करने का प्रयास किया है।  लेकिन फ्लैट में केवल घरेलु सामान रखा हुआ है।  इसमें से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है।
हड़पसर के फुरसुंगी के सुतार आलित में 14 से 17 जुलाई के बीच चोरी की घटना घटी है।  इस मामले में  एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायतकर्ता पत्नी के लिए दवा लाने घर में ताला लगाकर कर्वेनगर गए थे. इसके बाद वह 17 जुलाई को वापस घर आये. उन्हें तब सेंधमारी की घटना की जानकारी मिली।  चोर ने उनके बेडरूम की खिड़की का फ्रेम निकालकर घर में प्रवेश किया था।  अलमारी में रखे गए सोने-चांदी के गहने व कैश कुल 8 लाख 62 हज़ार का सामान चोर ने चुरा लिया।  मामले की जांच हड़पसर पुलिस कर रही है।