राज्य में गृह निर्माण सेक्टर को बंपर बूस्ट ;  एफएसआई बढ़ाने के साथ तीन बड़े निर्णय 

 

मुंबई, 18 जून  : गृह निर्माण सेक्टर को बंपर बूस्टर देते हुए नगरविकास विभाग ने महत्वपूर्ण तीन निर्णय लिए है।  गृह निर्माण योजना में अमेनिटी स्पेस कम कर दिया गया है।  म्हाडा बिल्डिंग के री-डेवलपमेंट के लिए 3 एफएसआई दिया जाएगा। कमर्शियल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट यानी सीबीडी में पांच  एफएसआई दिया जाएगा।

नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे यह निर्णय लिया है।  नगरविकास मंत्रालय ने एकात्मिक विकास नियंत्रण व प्रोत्साहन नियमावली (यूनिफाइड डीसीपीआर ) में और सुधार कर नियामवली को और आसान बनाया है।  ऐसे कंस्ट्रक्शन सेक्टर को प्रोत्साहन मिलने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।
मुंबई के म्हाडा बिल्डिंग के  री-डेवलपमेंट के लिए तीन  एफएसआई था।  राज्य के लिए यह ढाई था।  अब पुरे राज्य के लिए 3  एफएसआई कर दिया गया है।  गृह निर्माण योजना की जगह पर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के लिए खास जगह छोड़नी होगी।  इसके लिए 10% जगह छोड़ना अनिवार्य था. अब 5% जगह छोड़नी होगी।  कमर्शियल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट सेक्टर में ऊंची बिल्डिंग के निर्माण को परमिशन दी जाती है।  वहां अब पांच  एफएसआई  दिया जाएगा।  बढे हुए  एफएसआई के लिए रेडीरेकनर दर का 50% जितना प्रीमियम भरना होगा।  प्रधान सचिव भूषण गगरानी व उनकी टीम ने चर्चा कर इन सुधारों का सुझाव दिया था जिसे शिंदे ने मंजूरी दे दी है।
इन तीनों निर्णय की वजह से गृह निर्माण सेक्टर को बड़ा प्रोत्साहन को मिलेगा।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यूनिफाइड डीसीपीआर में सुधार के निर्देश दिए थे. इसके अनुसार यह निर्णय लिया गया है।  – एकनाथ शिंदे, नगर विकास मंत्री