Bullock Cart Race Nagar | अहमदनगर के मलकापुर में बैलगाड़ी रेस आयोजित करने वाले जुन्नर के 6 लोग गिरफ्तार 

 

अहमदनगर, 16 अगस्त : (Bullock Cart Race Nagar) राज्य में बैलगाड़ी रेस पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद संगमनेर तालुका  के कौठे मलकापुर (malkapur) शिवारा में बैलगाडी रेस का आयोजन करने वाले जुन्नर तालुका के 6 लोगों को  घारगांव  पुलिस (Ghargaon Police) गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 47 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।  कौठे मलकापुर में बैलगाड़ी रेस (Bullock Cart Race Nagar) का आयोजन करने और उसमे शामिल होने वालों में पुणे जिले  के जुन्नर तालुका के लोग भी शामिल थे।

इस मामले में शिवाजी रामभाउ कारंडे (उम्र 53 ), सचिन उत्तम पानसरे (उम्र 26, नि – ओतूर  तहसील – जुन्नर  ), नितिन उत्तम पावड़े (उम्र 38, नि – पाचघर, तहसील – जुन्नर ), नितिन उत्तम धोंडकर (उम्र 22, नि – पाचघर, तहसील – जुन्नर ), अक्षय बबन डुबरे (उम्र 26, नि -ओतूर ), श्रीकांत बालू मंडलिक (उम्र 27, नि – डिंगोर, तहसील – जुन्नर )  को गिरफ्तार किया गया है.
कोरोना के प्रकोप की वजह से जमावबंदी व रेस पर प्रतिबंध लगे होने के बावजूद कौठे मलकापुर देवी मंदिर के पास रविवार को बैलगाड़ी रेस का आयोजन किया गया था। इस रेस की जानकारी घारगांव पुलिस को मिलने के बाद पुलिस टीम कौठे मलकापुर  पहुंची।  पुलिस की भनक लगते ही रेस देखने आये लोग वहां से भाग गए।  इस  घटनास्थल से एक पिकअप वैन, दो बैलों का जोड़ा, बैलों को ले जाने के लिए लकड़ी की कोठी सहित 6 लाख 10 हज़ार रुपए का माल जब्त कर लिया है।
रेस  का आयोजन करने वाले शिवाजी कारंडे से पूछताछ में पता चला कि बैलगाड़ी रेस का आयोजक लक्ष्मण ग़जाबा गिते (नि – कौठे मलकापुर, तहसील- संगमनेर  ), राकेश खैरे, सुरेश चितलकर, बालासाहेब महाकाल व अन्य लोगों ने बैलगाड़ी रेस का आयोजन कर 2 हज़ार रुपए का टोकन लगाया था।
शिवाजी कारंडे और लक्ष्मण गिते ने रेस का आयोजन किया था।  बाकी अन्य आरोपी रेस का सामान लेकर फरार हो गए है।